बिहार में अब चला पोस्टर वार, जानिए भाजपा कैसे पोस्टर के जरिए घेर रही है सरकार को
![बिहार में अब चला पोस्टर वार, जानिए भाजपा कैसे पोस्टर के जरिए घेर रही है सरकार को](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22170/BIHAR-POSTER.jpg)
पटना(PATNA): बिहार में चल रहा है अब पोस्टर वार. पोस्टर के जरिए विपक्ष सरकार पर साध रही है निशाना. इस पोस्टर के जरिए भाजपा तुलना कर रही है अपने शासन व्यवस्था और महागठबंधन शासन व्यवस्था में क्या अंतर रहा. इस पोस्टर के जरिए अब भाजपा साध रही है अपना चुनावी निशाना. बता दें, राजधानी पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए बिहार में वर्तमान सत्तारूढ़ महागठबंधन पर तंज किया गया है. इस पोस्टर में भाजपा शासन और महागठबंधन शासन की तुलना की गई है. भाजपा के मुख्य प्रदेश कार्यालय के बाहर लगे बड़े पोस्टर में अपने लिए भाजपा ने लिखा है 'जो कहा, सो किया'. वहीं महागठबंधन के लिए लिखा गया है कि 'सिर्फ ठगा'. इस पोस्टर में भाजपा और महागठबंधन के बीच में लिखा गया है 'फर्क साफ है'.
महागठबंधन सरकार में सिर्फ फर्जी दावे!
बता दें कि, बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास जो पोस्टर लगाया गया है उसमें भाजपा के जेडीयू के साथ शाशनकाल में किये गए काम को भगवा रंग की पट्टी के जरिए दर्शाया गया है. जबकि महागठबंधन की नाकामियों को काले रंग से दर्शया गया है. इसमें भाजपा ने अपने लिए लिखा है कि भाजपा सरकार का काम बेमिसाल. जबकि महागठबंधन के लिए लिखा गया है, महागठबंधन सरकार में सिर्फ फर्जी दावे. इस पोस्टर में भाजपा ने अपने चार उपलब्धियां को गेरुए रंग में लिखा है, वहीं महागठबंधन की चार नाकामियों को काले रंग से लिखा है. इस पोस्टर में एक-एक करके भाजपा ने अपनी सारी उपलब्धियों को बताया है. तो वहीं, महागठबंधन की नाकामियों को बिंदुवार तरीके से लिखा गया है. इस पोस्टर में भाजपा ने बताया कि, वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 36 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और दलहन की खरीद को भी एमएसपी पर सुनिश्चित किया गया था. पीएम स्वास्थ्य योजना के तहत दरभंगा में दूसरे एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है. नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में उपलब्ध कराई गई. पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2020-21 और 21-22 में कुल 9,53,284 घरों का निर्माण कराया गया.
4+