बांका(BANKA): बांका के बाराहाट पुलिस ने भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कंटेनर से विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत लाखों में बताई गई है. मौके पर कंटेनर के चालक व उपचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी हो की शराब कारोबारी शराब ले जाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. डाक पार्सल की गाड़ी के ऊपर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिखा हुआ था. लेकिन पुलिस के सतर्कता के कारण एक कंटेनर शराब की बरामदगी हुई .
पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को सूचना मिली थी कि भागलपुर-हसडीहा मुख्य मार्ग होकर भारी मात्रा में एक कंटेनर शराब होम डिलीवरी के लिए भागलपुर ले जाने वाला है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना की पुलिस ने इस मुख्य मार्ग पर खासकर कंटेनर पर विशेष निगाह रखने लगी और इसी दौरान बौसी दिशा से आ रहे एक कंटेनर को रोकने का प्रयास किया तो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस द्वारा आगे वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर उक्त कंटेनर को रोक लिया गया. और कंटेनर की जांच की तो कंटेनर पूरा खाली मिला लेकिन पुलिस ने भी हार नहीं मानी और कंटेनर के अंदर छुपे तहखाने को भी ढूंढ निकाला. तहखाने को जब खोला गया तो पुलिस के भी होश उड़ गए जिसके बाद गैस कटर की सहायता से काटकर कंटेनर के अंदर बने तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. पुलिस शराब भरे कंटेनर को जब्त कर थाने पर ले आई. पकड़े गए कंटेनर में एक सौ से उपर विभिन्न कंपनी के कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई है. पकड़े गए डाक पार्सल कंटेनर के अंदर पुलिस को चकमा देने के लिए कंटेनर के अधिकांश भाग को अंदर खाली रखा गया था. कंटेनर खोलने के बाद लगता था कि इसमें कुछ नहीं है लेकिन जब कंटेनर के अंदर बनाए गए तहखाने को कटर से काटा गया तो इसके अंदर में भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टून रखी हुई थी.
पुलिस ने माफिया का बिगाड़ा खेल
जानकारी के अनुसार गाड़ी के चालक सुमित कुमार पिता मोहम्मद शमशेर करनाल हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. वही उप चालक दीपक कुमार पिता लाल बहादुर सोनीपत हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया है. चालक सुमित कुमार ने बताया कि वह हरियाणा से सोफा सेट लेकर रांची आया हुआ था जिसके बाद रांची से उसके मालिक के द्वारा उसे भागलपुर पहुंचने के लिए बोला गया. वहीं से उसे कुछ सामान की आपूर्ति होती जिसे उसे हरियाणा ले जाना था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने उसका सारा खेल बिगाड़ दिया. हालांकि चालक गाड़ी में शराब होने के बारे में अपनी अनभिज्ञता बता रहे थे. इस संबंध में थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इस रास्ते से एक कंटेनर में भारी मात्रा में शराब का खेत टपने वाला है. जिसकी निगरानी वह कल रात से ही कर रहे थे और अंततः उक्त कंटेनर को पकड़ने में सफल रहे. बताया की गिरफ्तार शराब तस्कर की जांच कराई जा रही है व शराब को ट्रक से खाली कराया जा रहा है.
4+