ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाई, बीजेपी विधायक हरिभूषण ने ओवैसी को बताया जिन्ना का दूसरा रूप
![ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाई, बीजेपी विधायक हरिभूषण ने ओवैसी को बताया जिन्ना का दूसरा रूप](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/26013/3b22e9be-f7fa-45fb-8cdd-89f84b5318c6.jpeg)
पटना(PATNA): बिहार के किशनगंज में कुछ दिनों पहले मंदिर के अंदर आगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसको लेकर सदन के अंदर भाजपा ने काफी विरोध भी जताया था. इसी कड़ी में आईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरमाती हुई है. भाजपा के विधायक हरी भूषण ठाकुर बेचौल ने उनके आगमन को लेकर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, ओबीसी जिन्ना के नए अवतरण हैं. उनके आने से पहले जान-बुझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है.
तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी
बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि, ओवैसी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. उनके दौरे से पहले किशनगंज में मंदिर जला दिया गया. वो जिन्ना के नए अवतार हैं. जो बांटने की राजनीति करते हैं. इनसे वोटिंग राइट छीन लेने चाहिए. तमाम सरकारी सुख-सुविधाएं और योजनाओं का लाभ से इन्हें वंचित किया जाना चाहिए.
ओवेसी 18-19 मार्च को करेगें सीमांचल का दौरा
आपको बताते चलें कि, एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार आने वाले हैं. 18 और 19 मार्च को उनका सीमांचल दौरा है. वो रैली और पैदल मार्च करेंगे. दो दिवसीय दौरे पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के हर जिले का दौरा कर वहां की बदहाली की समस्या पर बिहार सरकार को घेरेंगे. बता दें कि वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
4+