पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है. इसको लेकर कई जगहों पर मकान और मंदिरों को भी हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है. मंदिरों को तोड़ने को को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराज हैं. और बिहार सरकार पर भड़के हुए हैं.
300 साल पुराने मंदिर को तोड़े जाने पर भड़के गिरिराज
आपको बताये कि पटना के अशोक राजपथ पर स्थित पटना कॉलेज के पास ब्रह्मस्थान दुर्गा मंदिर को तोड़ा जा रहा है. इसी को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज ने कहा है कि, इस देश की पहचान सनातन संस्कृति से है. इस संस्कृति की पहचान दुर्गा, काली, लक्ष्मी जैसी देवियों से है. आज उन देवियों के मंदिर तोड़ा जा रहा है. यह दुर्भाग्य की बात है. ये मंदिर 300 साल पुराना है. जो अंग्रेजों के जमाने में भी नहीं टूटा. अब इसे नए अंग्रेज इसे तोड़ना चाहते हैं तो हम इसका विरोध करेंगे.
4+