सीतामढ़ी (SITAMADI) : सीतामढ़ी से सड़क दुर्घटना की एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जिसमें पुलिस की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना में गाड़ी में मौजूद ASI सतीश सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि मृतक सतीश यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे. वही घायलों में सिपाही चंदन पासवान, जयराम तिवारी, दीपक कुमार, बादल राज, अरुण कुमार का नाम सामने आया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कैदी को पहुंचा कर वापस लौट रहे थे पुलिस
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी भागलपुर सेंट्रल जेल में कैदी को पहुंचा कर वापस लौट रही थी, इसी बीच वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
4+