सीवान(SIWAN): सीवान में आज रविवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जिले के सुपौली पंचायत मे पहुँचे. वहां पर सीएम अपने दल बल के साथ कुछ वार्डो का जायजा लिया और लोगो की समस्याओं की सुनी. इस दौरान जब नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सोनवर्षा मदरसा जाने के लिए गांव से बाहर निकले तभी एक हैंडीकैप महिला नीतीश की गाड़ी के आगे आ गई. महिला का कहना था कि विकलांगो का पेंशन बढ़ाया जाए और हम पचरुखी थाना या ब्लॉक पर किसी काम के लिए जाते हैं तो मेरा काम नहीं किया जाता है सिर्फ दौड़ाया जाता है. इसी मामले को लेकर महिला सिमरन देवी सीएम से मिलना चाह रही थी लेकिन वहां मौजूद पुलिस वाले जबरदस्ती उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे,वहाँ से हटा रहे थे ताकि महिला शिकायत लेकर मुख्यमंत्री तक नहीं पहुँच सके. महिला भी हार मानने वाली नहीं थी अंततः विकलांग महिला ने नीतीश से मिल कर ही अपनी समस्या को सुनाया और फिर वापस गई.
कौन है विकलांग महिला
बता दें कि महिला का नाम सरस्वती देवी है जो कि पचरुखी थाना ईलाके के घोरगहिया गाँव की रहने वाली है.जब नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत सुपौली पहुँचे उसके बाद वह महिला जब जब सीएम से मिलने का प्रयास कर रही थी,पुलिस वाले नही मिलने दे रहे थे.उसके साथ धक्का मुक्की कर रहे थे. लेकिन महिला भी हार मानने वाली नही थी,अन्त में नीतीश कुमार उस महिला को अपनी गाड़ी के आगे देखे तो तुरंत उसे बुला कर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय को समस्या का समाधान करने के लिए जल्द से जल्द कहा.
आनन-फानन में हुई समाधान यात्रा
स्थानीय लोगो का कहना है कि यह कौन सी समाधान यात्रा है कि किसी भी आम लोगों की समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. फिर कैसे सफल होगी सीएम नीतीश की समाधान यात्रा.
4+