सुधाकर सिंह के बाद राजद विधायक विजय मण्डल ने भी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा
![सुधाकर सिंह के बाद राजद विधायक विजय मण्डल ने भी नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/23027/NITISH.jpg)
पटना(PATNA): राजद विधायक सुधाकर सिंह के बाद अब राजद के विधायक विजय कुमार मण्डल ने भी सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को लेकर सवाल उठाया है. विधान सभा में कमिटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे राजद विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को यूपीए सरकार और पूर्व के केंद्र सरकार के मंत्री रघुवंश सिंह के कामों का फ़ायदा मिला है. उन्होंने कहा कि पिछले 17 साल में बिहार का क्या विकास है सभी जानते हैं. इस समाधान यात्रा से अगर किसान का भला हो जाए तो हम सब खुश होंगे. ब्लॉक से लेकर सचिवालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, लेकिन सरकार समाधान खोज रही है. वहीं बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा से मुलाक़ात के बाद उन्होंने जमकर ठहाके लगाये. उन्होंने 17 साल के समाधान को लेकर कहा कि बीजेपी की ही देन है कि आज भी जनता का समाधान नहीं हो पा रहा है.
सुधाकर सिंह ने भी उठाए सवाल
बता दें कि सीएम की समाधान यात्रा को लेकर इसके पहले राजद नेता और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि जो सदन में 243 विधायको की बात नहीं सुनते हैं वे क्या समाधान करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राजद नीतीश कुमार को पीएम बनाना चाहती है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन पीएम वही बनेगा जिसे कांग्रेस का समर्थन मिलेगा.
समाधान यात्रा के बाद देश यात्रा पर निकलेंगे सीएम नीतीश
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाधान यात्रा पर निकले हैं. समाधान यात्रा के तहत सीएम आज पहले दिन बगहा के दरुआ बाड़ी गांव पहुंचे. गरूआ बाड़ी गांव पहुंचने के बाद सीएम ने वहां चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी ली. इसी दौरान सीएम नीतीश ने संकेत दिए कि वे विधानसभा सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे और बीजेपी के खिलाफ अधिक से अधिक विरोधी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुट जाएंगे. इस दौरान उन्होंने समाधान यात्रा पर विरोधियों के सवाल उठाने पर भी खुलकर बोला.
4+