सीवान(SIWAN): सीवान से जहां छापेमारी करने जा रही हुसैनगंज पुलिस टीम की जीप खड़ी ट्रक में टकरा गई. जिससे बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एएसआई भुनेश्वर सिंह की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया है.घटना मैरवा थाना क्षेत्र के ममछरिया मोड़ के पास की है. बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना पुलिस की टीम छापेमारी करने मैरवा थाना क्षेत्र के कबीरपुर जा रही थी.
एक एएसआई की मौत, 4 घायल
इसी दौरान ये भीषण हादसा हुआ. वहीं एएसआई भुनेश्वर सिंह को सभी पुलिसकर्मियों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी. वहीं इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
4+