जमुई(JAMUI): बिहार के जमुई में बालू माफियाओं ने पुलिसबल पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के मंझवे बालू घाट पर अवैध तरीके से बालू उठाव की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिसबल मौके पर रवाना हो गए, जब घाट के समीप पुलिस पहुंची तो दो ट्रैक्टरों पर बालू ले जाते कुछ लोगों को देखा. जब पुलिसवालों ने उन्हें रोकने को कहा तो अचानक आसपास से करीब पचास साठ की संख्या में लोगों ने पुलिस पर अचानक हमला कर दिया.
चार बालू तस्करों को पुलिस ने पकड़ा
जिसके बाद जल्द ही इसकी सूचना मुख्यालय में दी गई और फिर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचकर वहां फंसे पुलिसवालों को बचाया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए मौके से चार बालू तस्करों को पकड़ा गया. बता दें कि कुछ माह पूर्व भी इसी घाट पर बालू माफियाओं ने पुलिसबल पर हमला किया था और उसमें भी गिरफ्तरी की गई थी.
बैकफुट पर जिला पुलिस !
पुलिस ने बताया कि कानून तोड़ने वालों पर पुलिस शख्ती के साथ विधि सम्वत कार्रवाई करेगी लेकिन जिस तरह लगातार पुलिस पर इनलोगों द्वारा हमला किया जा रहा है, इससे लगता है कि जिला पुलिस बैकफुट पर आ गई है. कहीं ना कहीं उन बालू माफियाओं पर राजनीतिक संरक्षण की बात भी लोग दबी जुबान से कर रहे हैं. यदि समय रहते ऐसे लोगों पर अंकुश नहीं लगाई गई तो हो सकता है आने वाले दिनों में ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में भी संकोच नही करेंगे
4+