बिहार(BIHAR): राजगीर में गुरु नानक देव जी के 554वां प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर दूसरे दिन भव्य नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई. नगर कीर्तन में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने देश और विदेश से हिस्सा लिया.
सतनाम वाहे गुरु के जयकारे से गूंज उठा राजगीर
वहीं, शोभायात्रा में दर्जनों बैंड के साथ झाकियां भी निकाली गई, जिसे देखने के लिए पूरे राजगीर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहें. इस अवसर पर पूरा राजगीर सतनाम वाहे गुरु के जयकारे से गूंज उठा. चौक चौराहे को गुरु नानक देव जी के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है. प्रकाश पर्व के मौके पर सैकड़ों सेवादार लंगर बनाने में लगे हुए हैं, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर लंगर का प्रसाद छक रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. हर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबलों की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे लेकर हेल्पडेस्क काउंटर भी जगह-जगह बनाए गए हैं. पटना से राजगीर आने के लिए मुफ्त बस सेवा तो वहीं राजगीर में मुफ्त ई-रिक्शा की सेवा बिहार सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा दिया जा रहा है.
ऐतिहासिक पल और आयोजन : त्रिलोकी सिंह
इस मौके पर सेवादार समिति के मुख्य संरक्षक त्रिलोकी सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव जी के 554वां प्रकाश पर्व के अवसर पर आज दूसरे दिन भव्य नगर कीर्तन में बच्चे-बड़े, बैंड-बाजे, आम जनता, पुलिस प्रशासन के लोग शामिल हुए हैं. यह ऐतिहासिक पल है ऐसे आयोजन से देश में एकजुटता आती है. हम गुरुदेव जी महाराज से यही प्रार्थना करते हैं कि हमारा देश खुशहाल हो आम जनता खुशहाल हो. इसके अलावा त्रिलोकी सिंह ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे.
4+