मध्यप्रदेश से घड़ी चोरी कर बिहार में बेचता था शटर कटवा गिरोह, लाखों की घड़ी के साथ एक गिरफ्तार
![मध्यप्रदेश से घड़ी चोरी कर बिहार में बेचता था शटर कटवा गिरोह, लाखों की घड़ी के साथ एक गिरफ्तार](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19571/WhatsApp-Image-2022-11-07-at-11.41.05-AM.jpeg)
मोतीहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण की घोड़ासहन पुलिस ने शटर कटवा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लाखों रुपयों की घड़ी के साथ इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान झरौखर थाना क्षेत्र के विशनपुर मुस्लिम टोला निवासी सिकन्दर मियां के पुत्र नौशाद के रूप में की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर पर घोड़ासहन पुलिस ने श्रीपुर चौक से नौशाद को भारी मात्र में चोरी की घड़ी के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ़्तारी के बाद नौशाद ने अपने गिरोह के दस साथियों का नाम बताया. जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारीकर रही है.
सिकरहना डीएसपी ने किया खुलासा
सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मघ्यप्रदेश के इंदौर जिला के मल्हार थाना क्षेत्र के कृष्णा वाच एण्ड कम्पनी का शटर काट कर 31 अगस्त को 425 पीस कीमती घड़ी चोरी कर कर ली गई थी. जिसमें टाईटन और अन्य कंपनियों की बेशकिमती घड़ी शामिल हैं. शटर कटवा गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. देश के विभिन्न प्रांतों की पुलिस पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन में चोरों की तलाश कर चोरी का समान बरामद करती है. घोड़ासहन नेपाल सीमा पर होने के कारण चोरी की घड़ी, लेपटॉप,मोबाइल समेत अन्य चोरी की सामग्री नेपाल में आसानी से बेच पाते हैं.
4+