मोतिहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में अपराधियों के लगातार तांडव के बाद मोतिहारी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू किया है. जिसके तहत अब अपराध की योजना बना रहे आठ लुटेरों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
गोलीमार कर आरोपियों ने लूटा रुपया
बता दें कि यह घटना 2 मई को 11 बजे घटित हुई थी. जिसमें अपराधियों ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा बाजार के समीप, दिन दहाड़े फाइनेन्स कंपनी के कलेक्शन एजेंट को गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया था. कलेक्शन एजेंट हरसिद्धि के ग्रामीण इलाकों से छोटे-छोटे ऋणधारियो से रुपयों को कलेक्शन कर अरेराज कम्पनी की शाखा में रुपयों को जमा करने जा रहा था. तभी सेवराहा बाजार के समीप दो मोटरसाइकिलो पर सवार पांच अपराधियो ने कलेक्शन एजेंट के मोटरसाइकिल को रोक कर रुपयों से भरा बैग छिनने का प्रयास किया. जिसके बाद बैग नही देने पर अपराधियो ने कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी थी.
टीम गठित कर आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद एसपी कान्तेश मिश्रा ने विशेष तिमनक गठन अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था. इसी बिच अरेराज डीएसपी को सूचना मिली कि अपराधी एक बार फिर किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये इकट्ठा हुए है. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि अरेराज ओर गोविंदगंज थाना पुलिस ने घेराबंदी कर आठ अपराधियो को गिरफ्तार किया है.
एसपी कान्तेश मिश्र ने बताया कि हरसिद्धि के कोबेय पुल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर आठ अपराधियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक रेगुलर पिस्टल, दो देशी कट्टा 10 कारतूस, एक मोटरसाइकिल और सात मोबाइल को जब्त किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी हरसिद्धि थाना के गांवों के निवासी है. जो लूटपाट को घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
4+