मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):16 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के गया जिला आ रहे हैं.जहां पीएम गया के गांधी मैदान में भारी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था गया जिले में बढ़ा दी गई है.गया के गांधी मैदान में एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, वही कारीगरों के द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है, बीजेपी नेताओं का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के सुनने में एक लाख से भी ज्यादा लोग गया के गांधी मैदान में पहुंचेंगे.
एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में भी वोट करने की अपील करेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी गया लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पक्ष में भी वोट करने की अपील करेंगे, गांधी मैदान में लगातार जिला प्रशासन और बीजेपी के नेताओं के द्वारा मुआयना भी किया जा रहा है, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक की टीम भी मौके पर पहुंचकर सभी जगह पर जांच कर रहे हैं.
सुबह 10 बजे विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान पहुंचेंगे. हालांकि गांधी मैदान स्टेडियम में भी हेलीपैड बनाया जा रहा है, बताया ये भी जाता है कि यदि बाय रोड वे नहीं आएंगे तो एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से गांधी मैदान आ सकते हैं.
4+