भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत भागलपुर पुलिस ने चोरी एवं गुम हुए 25 मोबाइल को वास्तविक मोबाइल धारकों को सौंपा है.मोबाइल मिलने के बाद सभी मोबाइल धारकों के चेहरे पर साफ तौर पर खुशी झलक रही थी.इस मामले पर भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि 25 मोबाइल धारकों को आज मोबाइल सौंपा गया है और आगे भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई की जाएगी और मोबाइल धारकों को मोबाइल मिलने की संभावना भी रहेगी.
इस अभियान की वजह से पुलिस पर लोगों का विश्वास बढा है
वहीं मोबाइल धारक शांभवी ने बताया कि अब भागलपुर पुलिस पर भरोसा हम लोगों को है. क्योंकि पिछले 1 साल पहले हमारा मोबाइल गुम हुआ था और आज हमें मोबाइल मिला है
भागलपुर पुलिस ने 409 मोबाइल धारकों को सौंपा
आपको बता दें कि भागलपुर पुलिस ने 2023 से अभी तक लगभग 409 मोबाइल जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपया है सभी के वास्तविक मोबाइल धारकों को सौपा है.जिनके लोग अब पुलिस के ऊपर भरोसा बढ़ा है.जो अच्छी बात है.
4+