पटना(PATNA):बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है.जिसमें 16 सीटों पर जेडीयू के सांसद है लेकिन राजद के पास एक भी सांसद नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का फॉर्मूला जो सामने आ रहा है, उसके अनुसार 16 सीट आरजेडी,16 सीट जेडीयू,6 सीट कांग्रेस और 2 सीट वाम दलों को मिल सकती है.इस बीच भाकपा माले ने 5 सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर सियासी पारा बढ़ा दिया है.
महागठबंधन में सीटों को लेकर खींचतान शुरू
दीपांकर भट्टाचार्य ने सीटों की संख्या सामने नहीं रखी है लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि जहां हमारे विधायक है, वहां के संसदीय क्षेत्र में हमारी दावेदारी मजबूत है. बिहार में महागठबंधन की सरकार है, बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. भाकपा माले ने 5 सीटों को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है. भाकपा माले ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को सीटों की सूची सौंप दी है. सम्भावना ये भी है कि महागठबंधन की अगली बैठक सितम्बर में होगी. जहां सीटों को लेकर गठबंधन के अंदर मुहर लगेगी.
4+