पटना:समायोजन की मांग लेकर आत्मदाह करने राजभवन पहुंचे ग्रामीण चिकित्सक, जमकर किया हंगामा, पढ़ें मजिस्ट्रेट ने क्या कहा

पटना(PATNA):बिहार के ग्रामीण चिकित्सक आज समायोजन की मांग को लेकर पटना के राज भवन पहुंचे. जहां प्रतिबंधित क्षेत्र में जमकर प्रदर्शन किया.ये चिकित्सक राज भवन अपने बैग में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचे थे. हालांकि मौके पर मौजूद पटना पुलिस और मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद लाठीचार्ज कर भीड़ को हटा दिया गया.
समायोजन की मांग को लेकर लगातार संघर्षरत
वहीं प्रदर्शनकारी ग्रामीण चिकित्सकों ने बताया कि अपने समायोजन की मांग को लेकर वह लगातार संघर्षरत है, सरकार के आश्वासन के बाद भी उन्हें समायोजित नहीं किया जा रहा है. इसलिए विवश होकर वह प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.वही मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट एमएच खान ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले कुल 10 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है जिन पर मुकम्मल कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिबंधित इलाके में नियम तोड़नेवालों पर होगी कार्रवाई
पटना राज भवन के नजदीक ग्रामीण शिक्षकों के प्रदर्शन और लाठीचार्ज पर मजिस्ट्रेट एस खान ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रतिबंधित इलाके में नियम को तोड़ा है, इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई की है, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया जा रहा है.
4+