पटना (PATNA) : पटना के नगर निगम कर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर है. आज उनके हड़ताल का दसवाँ दिन है. पिछले 10 दिनों से इनका प्रदर्शन जारी है. अब इसके समर्थन में भी जुलूस निकाला गया. जो जुलूस नाला पर से जुलुस शुरु होकर मंगल तालाब,सिटी चौक, गुरुद्वारा, मारूफगंज, मोर्चा रोड, मालसलामी, झाऊगंज, नगला, भट्ट पर होते हुए गुरु के बाग तक पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया.
हड़ताली कर्मियों का स्वागत
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पटना साहिब अंचल सचिव शम्भु शरण प्रसाद ने माला पहनाकर नगर निगम के हड़ताली कर्मियों का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने कर्मियॉ को सम्बोधित करते हुए कहा की नगर निगम मजदूर्रो की माँग बिल्कुल जायज है. इसे लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आपके आँदोलन के साथ हैं.
हड़ताल को मिलेगी मजबूती
सभा को संबोधित करते हुए पटना नगर निगम कर्मचारी ससंयुक्त समन्वय समिति के प्रवक्ता जितेन्द कुमार ने कहा की नगर निगम आयुक्त, महापौर और स्थायी समिति सदस्य के हर साजिश को विफल करते हुए हड़ताल को मजबूती प्रदान किये हुए है. नगर निगम कर्मियों को नगर आयुक्त द्वारा जितना अधिक भयादोहन किया जाएगा, हड़ताल उतना ही अधिक मजबूत होगा.
व्यव्स्था के नाम पर सिर्फ लूट
वैकल्पिक व्यव्स्था के नाम पर सिर्फ लूट खसोट हो रहा है, कंही सफाई नहीं हो रही है। क्योकिं नगर निगम के सफाई कर्मियों के अलावे किसी की कूवत नहीं है की वो नगर को साफ कर दे. आज प्रदर्शन का नेतृत्व धरमवीर कुमार,सन्नी कुमार,केशो कुमार,मोहन पासवान कर रहे थे।सभा की अध्यक्षता बूधू राम ने किया।जुलुस में सैकड़ो कर्मी शामिल थे.
जानिए क्या है मांग
निगम कर्मी अपनी वेतन को लेकर मांग कर रहे है. उनकी मांग है की ये वो जो काम करते है उसका वाजिव दाम दे दो. उनकी मेहनत के हिसाब से दाम लगाया जाए. यानी इतना तो इन्हें जरुर श्रम का दाम दिया जाना चाहिये की ये पूरे परिवार का कम से कम ढंग से भरण पोषण कर सकें.
4+