पटना (PATNA) : दुर्गा पूजा के दशमी के दिन रावण वध की परंपरा है. ऐसे में देशभर में इसे लेकर तैयारी चल रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी इसको लेकर तैयारी पूरी है. ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य रूप से इसे मनाया जाएय. अब लोग सप्तमी, अष्टमी और नवमी को मेला घूमने के बाद आज रावण दहन देखने जाएंगे. हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचेंगे. ऐसे में सड़क जाम जैसी समस्या होना लाजमी है. जिसे देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए है.
ये मार्ग वीआईपी व्यक्तियों के लिए सुरक्षित
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर कोई भी वाहन का परिचालन नहीं होगा. वहीं डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलम्बर (गांधी मैदान) तक का मार्ग वीआईपी व्यक्तियों के आने जाने के लिए सुरक्षित रहेगा. डाकबंगला चौराहा से सभी प्रकार के वाहनों को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड़ से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा. इसके साथ ही न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगा.
आपातकालीन स्तिथि के लिए तय किया गया मार्ग
जे०पी० गोलम्बर से चिल्ड्रेन पार्क के बीच का मार्ग सुरक्षित रहेगा. आपात हालत में इस मार्ग से होकर तारा हॉस्पीटल अथवा पीएमसीएच पटना और अन्य नजदीकी हॉस्पीटल पहुंचा जा सकेगा। इस मार्ग पर सामान्य आवाजाही बंद रहेगी. आयुक्त कार्यालय के सामने (जे०पी० गंगा पथ पर गोलम्बर) से गांधी मैदान की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा.
इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन नहीं
बता दें कि ठाकुरबाड़ी मोड़ / वाकरगंज मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.IMA हॉल, होटल पनास, ट्वीन टावर, मौर्या होटल के सभी कटिंग से गांधी मैदान की ओर भी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं होगा. अशोक राजपथ में गोविन्द मित्रा रोड मोड़ से कारगिल चौक की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन नहीं होगा. बेली रोड से गांधी मैदान की ओर जाने वाले रिक्शा, ठेला, टेम्पों एवं अन्य धीरे चलने वाले वाहनों को आयकर गोलम्बर से दाहिने वीर चन्द पटेल पथ में मोड़ दिया जायेगा.
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
इस दौरान आम जनता के लिए ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है. जैसे पटना सिटी से अशोक राजपथ होकर गांधी मैदान, गांधी चौक से भिखना पहाड़ी मोड़ होते हुए बारीपथ मछुआटोली से दिनकर गोलम्बर, नाला रोड, अप्सरा गोलम्बर, सीडीए बिल्डिंग पटना जंक्शन का रास्ता तय किया गया है.
4+