पटना(PATNA): पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल स्वर्ण आभूषण के थोक कारोबारी रंजन कुमार से बाकरगंज में बीते 19 नवंबर को हुए 10 लाख की लूट के मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीरबोहर थाने की पुलिस ने इस मामले में जक्कनपुर के रामनगर रोड नंबर तीन के अभिषेक, कंकड़बाग के नवरतनपुर से अमन कुमार और पीरबोहर थाना क्षेत्र के गौरव कुमार और जितेंद्र को गिरफ्तार किया है.
पुराने स्टाफ ने किया लूट
मिली जानकारी के मुताबिक, गौरव, रंजन कुमार का पुराना स्टाफ है. कुछ दिन पहले गौरव को उन्होंने नौकरी से निकाल दिया था. जिसके कारण गौरव ने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. इन लोगों के पास से पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक अन्य अपाची बाइक, करीब 12 मोबाइल और लूटी हुई नगदी भी बरामद की है. वहीं घटना का मास्टर माइंड खाजेकलां का सब्बीर (सागर) फरार चल रहा है. पुलिस की हिरासत में चार शातिर हैं, सभी से पूछताछ चल रही है. वहीं फरार चल रहे साथी शब्बीर उर्फ़ सागर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.
4+