पटना(PATNA )- 13 जुलाई को पटना में भाजपा के शांतिपूर्ण आंदोलन मार्च पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था. इसमें सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए.एक की मौत हो गई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई जिसके संयोजक रघुवर दास बनाए गए. उनके अलावा मनोज तिवारी, वीडी राम और सुनीता दुग्गल भी टीम में शामिल थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष का जैसे ही आदेश आया वैसे ही सभी लोग पटना पहुंचे और शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी और अन्य पार्टी नेता भी मौजूद थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना में ही थे.
जांच टीम के संयोजक रघुवर दास ने क्या लगाया आरोप
जांच टीम के संयोजक रघुवर दास ने पटना में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि उन्होंने 13 जुलाई के भाजपा के विधानसभा घेराव कार्यक्रम की पूरी कहानी सुनी. जिस रूट से प्रदर्शन जुलूस निकला, उसे भी देखा गया. सारे परिदृश्य का अवलोकन और मुआयना करने के बाद यह पाया गया कि पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर सारा कुछ किया है यानी यह नीतीश सरकार द्वारा प्रायोजित था. उन्होंने यह भी कहा कि यह नीतीश सरकार हत्यारी सरकार है. इसने शांतिपूर्ण जुलूस प्रदर्शन पर हमला करवाया इसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. भाजपा इस घटना की निंदा करती है और सरकार से इस लाठीचार्ज की जुडिशल इंक्वायरी की मांग करती है. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे.
4+