पटना(PATNA):राजधानी पटना में 19 अक्टूबर की दोपहर उस समय अफ़रा तफरी मच गयी, जब एक यात्री ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट हो गई है. सवारी गाड़ी के पटना जंक्शन पहुंचने के बाद उसकी सघन जांच की जा रही है
यात्री ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना से मचा हड़कंप
आपको बताये कि गया-पटना सवारी गाड़ी में बम की खबर के बाद पटना जक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम और रेल पुलिस के अधिकारी और बड़ी संख्या में जवान पहुंचे हैं, और पूरे ट्रेन को सर्च किया जा रहा है. इसके साथ ही साथ स्टेशन परिसर में भी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बाल को तैनात किया गया है.
4+