पटना(PATNA): बेली रोड के फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हो गया. बताया जा रहा है कि स्कूल बस और पिकअप वैन में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप वेन के ड्राइवर एवं खलासी की मौके पर ही हो गई है. पिकअप दानापुर से बेली रोड फ्लाईओवर आ रही थी. इसी बीच फ्लाईओवर पर पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई. बाद फ्लाईओवर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे में स्कूल वैन में मौजूद सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. बेली रोड फ्लाई ओवर पर हुए इस हादसे के बाद कोहराम मच गया.
4+