बिहार(BIHAR): राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा दिए गए विवादित बयान से बिहार की राजनीति अभी उभरी भी नहीं थी , एक बार फिर से जेडीयू के नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड में एक सभा के दौरान दिए गए विवादित बयान ने बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है.
गुलाम रसूल बलियावी ने क्या कहा था
झारखंड के हजारीबाग में एक रैली के दौरान जनता दल यूनाइटेड के नेता गुलाम रसूल बलियावी अपने भाषण में शब्दों की मर्यादा भूल गए. अपने भाषण के दौरान वे इतने उत्तेजित हो गए कि उस उत्तेजना में अपने-आपको संभाल नहीं सके और शहरों को कर्बला बना डालने की बात कह डाली. इस दौरान आयोजित एक सभा में उन्होंने बीजेपी से बर्खास्त नेता नुपूर शर्मा के खिलाफ जमकर आग उगला. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है हालांकि जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने अपने बयान को स्वीकार करते हुए कहा हमने कर्बला बना देंगे की बात कही है. लेकिन कर्बला शब्द को क्या लोगों ने समझा है. हम हुसैन वाले हैं यज़ीद वाले नहीं सब लुटा देंगे लेकिन मानवता और इंसानियत को नहीं लूटने देंगे, कर्बला के नाम पर दहशत फैलाने वाले लोग पहले कर्बला को समझें.
RJD ने गुलाम रसूल बलियावी को भाषाई आतंकवादी घोषित किया है
वहीं जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी द्वारा दिए गए बयान पर सहयोगी दल आरजेडी ने जनता दल यूनाइटेड नेतृत्व की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस मामले में संज्ञान लेंगे और कार्यवाही भी करेंगे. गुलाम रसूल बलियावी की विवादित बोल के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने गुलाम रसूल बलियावी को भाषाई आतंकवादी घोषित किया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की भाषाई आतंकवादी किसी को भी नहीं फैलाना चाहिए. घृणा और नफरत की राजनीति के खिलाफ ही हमारी पार्टी और हम लोगों की लड़ाई है तो यह देश चलेगा नियम कानून और संविधान से. इस तरह की नफरत ही भाषा से सबको परहेज करना चाहिए. खास करके राजनेताओं के ऐसी अमर्यादित टिप्पणी से बचना चाहिए. जिससे समाज में गलत संदेश जाता हो. जनता दल यूनाइटेड का नेतृत्व इस बात में सक्षम है और वह इस पर संज्ञान लेगा. लेकिन हम मानते हैं कि इस तरह की भाषाओं का कोई भी सभ्य समाज इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करता.
वहीं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी अब इस मुद्दे को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वाभाविक है इसलिए लोग राम चरित्र मानस पर गालियां देते हैं लेकिन कुरान पर टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं है टुकड़े टुकड़े गैंग की.
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि नीतीश जी किसानों को लूटने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले नेताओं के खिलाफ आप कार्रवाई का मांग करते हैं. मगर ऐसे नेता जो कि शहर को कर्बला का मैदान रखने का इरादा रखते हैं उसके खिलाफ भी आप कार्रवाई का इरादा रखते हैं क्या ?
4+