पटना (PATNA) : बिहार में गर्मी के बढ़ते ही सुखाड़ की समस्या हर साल उत्पन्न हो जाती है. इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से हर साल तैयारी की जाती है. इस साल भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मुख्यमंत्री आवास में चल रही इस उच्चस्तरिय बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ विभिन्न विभागों मंत्री और अधिकारी मौजूद थे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई मीटिंग
कई राज्य इससे प्रभावित हो रहे हैं, जिसे लेकर सीएम अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ली गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला पदाधिकारी और सभी पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. साथ ही, सभी विभागों के डीएम और एसपी भी वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े हुए थे. सुखाड़ के पूर्व तैयारियों को लेकर मीटिंग की गई.
4+