पटना(PATNA): नहाय-खाय के साथ शनिवार से लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत हो गई. शनिवार सुबह से ही गंगा घाटों पर व्रती छठ पूजा के शुद्धि संकल्प के लिए स्नान पहुंची थीं. गंगा स्नान के बाद घरों में कद्दू भात का प्रसाद लेकर भास्कर के चार दिवसीय महापर्व करने का संकल्प लिया. 26 मार्च को खरना के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देकर निर्जला व्रत की शुरुआत होगी. इसके बाद अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह कठिन पूजा समाप्त होगी. गंगा घाटों पर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जहां एक ओर साफ-सफाई,बैरिकेडिंग घाटों पर सीसीटीवी कैमरे सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. देश के कई हिस्सों में इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. खासकर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही आस्था के साथ मनाते हैं.
4+