पटना(PATNA): जमीन बना दो भाइयों के रंजिश का कारण. राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी विवाद में भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 5:30 बजे फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर गांव में संतोष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. संतोष को सीने में एक गोली मारी गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर के बाद ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. जानकारी के अनुसार परिवार में पिछले कई वर्षों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें कई बार स्थानीय लोगों और परिवार के द्वारा हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया था लेकिन विवाद बना रहा. आज सुबह चचेरे भाई मनोज और सनोज समेत पांच सात लोगों ने विक्रमपुर गांव में नवल सिंह के पुत्र संतोष को घेर लिया और उस पर गोली चला दी. जिससे संतोष की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4+