पटना(PATNA):लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अब कुछ दिन ही बचे हैं. छठ व्रतियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए राज्य सरकार तैयारी में अभी से जुट गया है, इस कड़ी में आज पटना आयुक्त के साथ जिला अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पटना नगर निगम के अधिकारियों छठ घाटों का निरीक्षण किया.
आयुक्त के साथ जिला अधिकारी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण
पटना के दीघा घाट से पटना सिटी के कंगन घाटों तक निरीक्षण किया.इस दौरान आयुक्त कुमार रवि ने कहा इस बार गंगा नदी के जल स्तर पहले की अपेक्षा 2 सेंटीमीटर कम है.घाटों की संख्या इस बार अधिक होगी, इसलिए घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है कि कौन सा घाट खतरनाक है. कौन सा घाट सम्मान है, उसे चिंहित किया जा रहा ताकी घाटों को सही तरीके से बनाया जाए.
4+