हाज़ीपुर(HAJIPUR): बिहार से ऑनर किलिंग का कलंक मिटने का नाम नहीं ले रहे है. आये दिन बिहार के विभिन्न जिलों से ऑनर किलिंग के मामले आते रहते है. आखिर क्यों मां-बाप अपने ही बच्चों के दुश्मन बन जाते हैं. और अपने बच्चों की निर्मम हत्या कर देते हैं. एक ऐसी ही दर्दनाक घटना रविवार को हाज़ीपुर से सामने आई है. जहां मां-बाप ने अपनी दो बेटियों के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर उनकी निर्मम हत्या कर दी है. आरोपी मां ने अपना जुल्म स्वीकार कर लिया हैं. तो, वहीं आरोपी बाप वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हैं.
ऑनर किलिंग में डबल मर्डर की खौफनाक वारदात
हाजीपुर में चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. जहां सराय थाना के शीतल भकुरहर में झूठी शान और इज्जत के लिए ऑनर किलिंग में माता पिता ने अपनी ही दो बेटियों की हत्या खौफनाक ढंग से कर दी . जिसके बाद रौशनी और तन्नू नाम की दो नाबालिग लड़कियों की मौत की खबर से लोगों खौफ है.
दोनों बेटियों की बारी- बारी से गला दबा की गई हत्या
वहीं घटना की जानकारी देने के बाद वहां पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू हुई. मौके से पुलिस ने दोनों बहनो के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाली बात सामने आई है. मृत दोनों लड़कियों की मां ने बताया है. कि उसने अपनी दोनों बेटियों की हत्या पति के साथ मिलकर की है. वारदात के बाद मां ने अपना जुर्म कबुल कर लिया. और बताया हैं कि सामाजिक प्रतिष्ठा खोने के डर से उन्होंने अपनी बेटियों की ह्त्या की हैं. जब उनकी बेटियां सोई हुई थी. तब सुबह बिस्तर पर ही दोनों बेटियों की बारी-बारी से गला दबा कर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद आरोपी पिता नरेश बैठा फरार है.
बेटियों के प्रेम प्रसंग से नाराजगी में की गई हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों की दो बेटियां थी और एक बेटा हैं. मां बाप अपनी बेटियों के प्रेम प्रसंग से नाराज रहते थे. और बार-बार समझाने के बावजूद दोनो बेटियां मां बाप की बातो को अनसुना कर देती थी. बड़ी बहन रौशनी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी. जबकि दूसरी बहन तन्नू 9वीं की छात्रा थी. फिलहाल पुलिस ने हत्यारे मां- बाप के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. और पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
4+