बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला. जहां अपराधियों ने मामूली विवाद में पिता पुत्र समेत तीन लोगों को गोली मार दी. इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई. जबकि पिता पुत्र गोली लगने से घायल है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामूली विवाद में दबंगों ने की गोलीबारी
आपको बताया की पूरी घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के कैलाशपुर गांव की है. मृतक युवक की पहचान कैलाशपुर गांव के रहने वाले विकास यादव के रूप में की गई है. जबकि घायल पिता-पुत्र की पहचान बैजू यादव और पुत्र संजीव यादव के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि संजीव यादव अपना पिकअप वाहन गाड़ी सड़क किनारे लगाया था. गांव के ही दबंग व्यक्ति ने गाड़ी लगाने से मना किया
3 को लगी गोली, एक की मौत
लेकिन, जब इसका विरोध संजीव यादव ने किया. इसी से नाराज होकर दबंगों ने पहले लाठी-डंडे से पिटाई की. वही पिटाई की खबर सुनकर जब परिजन वहां पहुंचे, तो दबंगों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमे 3 लोगो को गोली लग गयी.वही घायल अवस्था में पिता पुत्र को बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती का कराया गया है. जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल
परिजनों ने बताया कि गांव के एक दबंग व्यक्ति लगातार गाली-गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम देता है. और आज जब संजीव यादव ने अपना पिकअप वाहन गाड़ी लगाया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल इस गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस घटना की सूचना पर सिंघौल थाने की पुलिस मौके पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार है, जिसमें मरने वाले संजीव यादव का चचेरा भाई विकास यादव है.
रिपोर्ट. प्रियंका कुमारी
4+