टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार की राजधानी पटना में स्टेशन मास्टर को एक गुमनाम लेटर आया है. लेटर में राजधानी शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को डाक के माध्यम से यह पत्र मिला है. इस पत्र के मिलते ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद इस गुमनाम शख्स को ढूंढने की कार्रवाई की जा रही है.
रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को मिला धमकी भरा पत्र
जीआरपी द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें बताया गया की रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को यह धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें लिखा था कि डेढ़ करोड़ दो वरना राजधानी शताब्दी वंदे भारत ट्रेन नहीं बचेगा. इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. त्योहार का समय है. स्टेशन में भीड़ भाड़ भी काफी होती है. ऐसे में यदि किसी प्रकार की घटना होती है तो काफी बड़ा मुद्दा खड़ा हो जाएगा.
कई स्टेशन पर जागरुकता अभियान
त्योहार को लेकर कई स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान यात्रियों को किसी भी अंजान व्यक्ति से कुछ न खाने-पीने और संदिग्ध दिखने पर उसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस या रेलवे अधिकारी को देने के लिए कहा गया है. इसके साथ-साथ स्टेशन पर चेकिंग भी बढ़ गई है. सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए हैं.
4+