बगहा (BAGHA) : इस तस्वीर में दिख रहा ये शख्स कोई पागल नहीं बल्कि दामाद है. जो ससुराल में अपने साली और साले के हाथों मजबूर है. अब जीजा साली की बात कैसे टाले भला. साली ने लिपस्टिक और बिंदी लगाने की अजीबोगरीब डिमांड की तो जीजा ने लगवा भी लिया. बड़े ही प्यार से दामाद सजने लगे. और सजते सजते वो ये भी कह रहे थी की देखना कही इस वीडियो को वाइरल मत कर देना. वीडियो में दिख रहे इस पुरुष की बात करें तो वो एक एक टीचर है. बताया जा रहा है कि टीचर शराब के नशे में थे. इसी दौरान ससुराल के लोगों ने इस तरह का मजाक किया.
पड़ोसियों ने बना डाला वीडियो
शिक्षक की पहचान मधुबनी प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोली मधुआ के प्रधान शिक्षक जयप्रकाश चौहान रूप में हुई है. इधर वायरल वीडियो के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि शिक्षक शराब के नशे में थे. वहीं शिक्षक ने बताया कि मैं ससुराल गया था इस दौरान साली और ससुराल वालों के द्वारा मजाक के क्रम में मेरे साथ ऐसा किया गया मेरे ससुराल वालो और पड़ोसियों ने वीडियो भी बना डाला यह हंसी मजाक में हुआ है.
बच्चों ने टीचर का उड़ाया मजाक
फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन इस हरकत से शिक्षक की समाज में किरकिरी हो रही है वही पीठ पीछे बच्चे भी शिक्षक के इस हरकत का खूब मजा ले रहे हैं. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह वीडियो शिक्षक के घर का है ना की ससुराल का. बात अब जो भी हो लेकिन जिसने भी ये वीडियो देखा वो हर कोई इसका मजाक बना रहा है.
4+