बगहा (BAGAHA) : पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर अब राजनीति में अपना हाथ बढ़ाते हुए बिहार को अपना निशाना बना रहे हैं. ओमप्रकाश राजभर अब बिहार की राजनीति में जमीन तलाश करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार के सभी 40 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल पश्चिमी चम्पारण के बगहा सेमरा से उन्होंने चुनावी तैयारियों का आगाज किया है. पार्टी द्वारा आदिवासी बहुल इलाके में आम सभा का आयोजन किया गया और आगामी लोकसभा चुनाव बिहार के सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी शुरू की गई
गुलामी छोड़ों, सबको जोड़ो- ओमप्रकाश
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सम्मेलन में पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हुंकार भरते हुए गुलामी छोड़ों, सबको जोड़ो नारा दिया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पिछड़ों, अतिपिछड़ों औऱ दलित व महादलितों को एकजुट होने की बात कही. वही उन्होंने अपील करते हुए कहा की जब तक शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं में आम जनता को समान अधिकार नहीं मिलता है, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार के सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी इसलिए महात्मा गांधी की कर्मभूमि से चुनावी आगाज़ किया जा रहा है.
बिहार में अब भाग्य आजमाने की कोशिश
ओमप्रकाश राजभर यूपी के राजनीति में विवादों में घिरे रहे हैं. फिलहाल वे जहूरागढ़ गाजीपुर से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में अपनी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से आदिवासी बहुल इलाके में उन्होंने जनसभा की और बताया की संगठन की मजबूती का काम शुरू हो गया है. इसके तहत 38 जिलों में चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया की अंजलि राजभर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. बता दें की सीमावर्ती यूपी में सपा के साथ मिकलर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी चुनाव लड़ चुकी हैं. अब वो बिहार में अपना भाग्य आजमाने की कोशिश कर रहे हैं.
4+