बेगूसराय : बरौनी रिफायनरी में OLA स्कूटी फटने से हुआ बड़ा ब्लास्ट, घर का सारा सामान जलकर खाक
![बेगूसराय : बरौनी रिफायनरी में OLA स्कूटी फटने से हुआ बड़ा ब्लास्ट, घर का सारा सामान जलकर खाक](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19635/WhatsApp-Image-2022-11-08-at-11.29.31-AM.jpeg)
बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय के पॉश एरिया टाउनशिप में बीती रात तब अफरातफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने बम के धमाके की आवाज सुनी. अज्ञात भय से आक्रांत लोगों ने आग की धधकती लपट देखकर स्वजनों परिजनों को इसकी सूचना देने लग गए. किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि आखिर वे करें तो क्या करें,लेकिन कुछ देर के बाद जब लोगों को सच्चाई का पता चली तो सब ने चैन की सांस ली.
ओला स्कूटर को चार्जिंग प्लग में लगाते ही लग गई भीषण आग
दरअसल क्वार्टर नम्बर F3-33 में रहनेवाले रिफाइरी कर्मी संजय कुमार ने इलेक्ट्रिक वेहिकल ओला स्कूटर को चार्ज में लगाया था जो रात के दस बजे के आसपास जोरदार धमाके के साथ स्वाहा हो गया. इसी क्रम में क्वार्टर में आग ने विकराल रूप ले लिया और घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.
4+