पटना(PATNA): सिक्खों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज का 554 वां प्रकाश उत्सव को लेकर पूरे देश के सिख समुदाय में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. वहीं आज 8 अक्टूबर को पूरे देश में गुरु नानक जी की जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर सिख धर्म के दूसरे तख्त माने जाने वाला पटना साहिब का तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में आज धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी.
सोमवार को गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकाला गया जो पटना सिटी के दीदारगंज स्थित गुरु के बाग गुरुद्वारा से गुरु का अखंड पाठ के साथ नगर कीर्तन निकाला गया. यह नगर कीर्तन कई इलाकों को भ्रमण करता हुआ देर शाम तक हर मंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचा. इस नगर कीर्तन में हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. महिला पुरुष सभी श्रद्धालु मिलकर गुरु वाणी गाते हुए नगर कीर्तन में भाग लिए. श्रद्धालुओं में इसके लिए खासा उत्साह देखा गया .नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाने के लिए पंजाब से आये कई कलाकार करतब दिखाये . इस नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे ने भी भाग लिया. बताते चलें कि तख्त हरमंदिर साहिब के सौजन्य से बने राजगीर के शीतल कुंड स्थित गुरुद्वारा में 3 से 5 नवंबर तक गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सचिव ने बताया कि आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंच सकते हैं हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्रियों और राज्यपाल को निमंत्रण दिया गया है. वहीं रात में गुरुद्वारा की लाइटिंग देखते ही बनती है लाइटिंग का नज़ारा देख लोग मन्त्रमुग्ध हो जाते हैं.
4+