बाप रे! बिहार के इस युवक को रसेल वाईपर ने काटा, तो युवक ने किया कुछ ऐसा कि दंग रह गये लोग

बाढ़(BADH): बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.जहां एक व्यक्ति रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप को डब्बे में बंदकर अस्पताल ले आया. करीब 2 घंटे तक उसका इलाज अस्पताल में चलता रहा. इस दौरान वह जहरीले सांप को टीन के डब्बे में लेकर बैठा रहा. बेढ़ना गांव निवासी दीपक कुमार उर्फ छप्पन सिंह रेलवे फाटक के पास मोटरसाइकिल स्टैंड चलाता है.
खतरनाक सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
दीपक कुमार ने बताया कि वह मोटरसाइकिल स्टैंड में था. स्टैंड के बाहर निकलते ही एक मोटरसाइकिल के साइलेंसर पर जब उसने पैर रखा, तभी एक सांप ने उसे काट लिया. जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक सांप दूसरी बार काट चुका था.उसने भी गुस्से में रसेल वाइपर को अपने हाथ में पकड़ लिया.फिर सांप को एक टीन के डब्बे में डालकर अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ लेकर पहुंच गया.डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचते ही सबसे पहले उसे एंटी वेनम की सुई लगाई. अस्पताल में इलाज के बाद लगभग 2 घंटे तक वह सांप को लेकर वहीं बैठा रहा.
सांप को वन विभाग जंगल में छोड़ देगा
अस्पताल परिसर में रसेल वाइपर सांप को देखने वालों की भीड़ लग गई. सभी जहरीले सांप को देखकर दंग रह गए.सांप काटने के बाद वह पैदल ही अस्पताल पहुंच गया था. वहीं पंडारक वन विभाग में कार्यरत मनिकांत कुमार ने रसल वाइपर होने की पुष्टि की है, उन्होने बताया कि सांप को किसी जंगली इलाके में छोड़ दिया जाएगा.
4+