हे भगवान ! ऐसा क्या हुआ कि तीन बच्चों के पिता ने कर ली आत्महत्या,पत्नी ने किया हैरान करनेवाला खुलासा


दरभंगा(DARBHANGA):दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहारसारी मोहल्ले में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.जहा तीन बच्चों के पिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.सूचना मिलते ही बहादुरपुर पुलिस मौके पर पहुंची.शव को कब्जे में लेकर एफएसएल टीम से जांच करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया.
पत्नी ने किया हैरान करनेवाला खुलासा
मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि वे लोग नानी घर बहादुरपुर में ही रहते है.पांच दिन पहले वह अपने ससुराल कटका बच्चे का आधार कार्ड बनवाने गई थी. रात में पति से मोबाइल पर बात हुई थी, लेकिन सुबह कॉल करने पर फोन बंद मिला.चिंतित होकर जब उन्होंने पति के दोस्त संतोष को फोन किया, तो उन्होंने संपर्क करवाने की बात कही लेकिन कुछ देर बाद ही संतोष ने सूचना दी आप लोग बच्चों और माता-पिता के साथ जल्दी आ जाइए.यह सुनते ही ममता देवी घबराकर मौके पर पहुंचीं, जहां उन्हें पति का शव फंदे से झूलता मिला.
अंकित का मुस्लिम महिला से प्रेम संबंध चल रहा था
पत्नी ममता ने बताया कि मृतक अंकित का बहेड़ी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला रुखसाना से लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था.महिला पर लाखों रुपये लेने का भी आरोप लगाया गया है.अंकित अक्सर परिजनों से कहता था कि वह उस महिला से शादी करेगा, जबकि उसके तीन बच्चे बेटियां और एक बेटा—पहले से है. पत्नी के अनुसार हमने समझाया था कि बच्चों की शादी की उम्र हो रही है, ऐसे में वह इस तरह की हरकत न करें लेकिन वह उस महिला के चक्कर में पूरी तरह पड़ चुके थे.
पिछले कई दिनों से तनाव में था
इसके अलावा मृतक ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी से 40,000 रुपये का लोन भी ले रखा था, जिसके दबाव से वह पिछले कई दिनों से तनाव में था.परिजनों का आरोप है कि कर्ज़, प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव ने अंकित को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया.पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.कहा गया है कि एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
4+