हे भगवान ! स्कार्पियो और कार की टक्कर से लगी भीषण आग, फिर जो हुआ देख कर सहम गए लोग


नालंदा(NALANDA): नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बीजवनपर गांव स्थित ओवरब्रिज पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहाँ स्कार्पियो और सीएनजी एर्टिगा के बीच भीषण टक्कर हो गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एर्टिगा कार देखते ही देखते आग का गोला बन गया, जिससे कार में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई और 4 लोग झुलस गए है.
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़
मृतक बाढ़ के रहने वाले दिव्यांशु कुमार बताया जा रहा है. हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फायर ब्रिगेड को बुलाया.सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया.
स्कार्पियो कार नवादा की ओर जा रही थी
बताया जाता हैं की स्कार्पियो कार नवादा की ओर जा रही थी, जबकि सीएनजी एर्टिगा बिहार शरीफ की ओर आ रही थी.इसी दौरान बिजवनपर ओवरब्रिज पर दोनों गाड़ियाँ आमने-सामने टकरा गई.टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.घायलों में से एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
4+