पटना (PATNA) : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक नर्स की चाक़ू घोंप कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
चाकू मारकर नर्स की कर दी गई हत्या
मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां बीच सड़क पर नर्स की निर्मम हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात ने मेदांता के नर्स को बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान सोनी कुमारी के रूप में हुई है. जो बिहार के पूर्णिया की रहने वाली बताई जा रही है.घटना के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने बताया कि मृतक नर्स का नाम सोनी है. वह अस्पताल से हॉस्टल जा रही थी. इस दौरान हमला हुआ है. उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय वह अस्पताल से हॉस्टल लौट रही थी.
4+