टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर ऐसे कई सारे वीडियो सामने आए हैं जहां स्टूडेंट क्लास में ही फोन का इस्तेमाल करते नजर आए हैं. अब तो कई जगह पर बच्चे किताब के साथ-साथ मोबाइल को भी साथ ले जाते हैं और कक्षा में बैठकर फोन चलाते हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. बच्चों के बीच सोशल साइट का क्रैज़ इस कदर बढ़ गया है कि वह क्लास में भी रिल्स और वीडियो बना रहे हैं. ऐसे में अब बिहार के शिक्षा विभाग प्रमुख की कि पाठक ने इतना बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार चलाना बिल्कुल मना है शिक्षण संस्थाओं में मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
स्कूल में फोन ले जाना मना
शिक्षा विभाग की प्रमुख केके पाठक ने सभी जिले के शिक्षा अधिकारी को इस आदेश को कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया है. शिक्षण संस्थानों में मोबाइल संचालन पर अब रोक लगा दी गई है. स्कूल के समय में व्हाट्सएप पर चैट करना और रील बनाना अब पूरी तरह मना है. वहीं, उनके इस फैसले को लेकर बीजेपी के विधायक ने केके पाठक को लेकर बड़ी बात कह दी है.
बीजेपी विधायक कही ये बात
इस फैसले को लेकर बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. उसका हम लोग स्वागत करते हैं क्योंकि शिक्षक संस्थानों में शिक्षक पढ़ाई कराने जाते हैं. ऐसे में वह मोबाइल चलाएंगे तो बच्चों का भविष्य खराब होगा और पढ़ाई पर इसका असर पड़ेगा. वहीं, उन्होंने मंत्री और अधिकारी के बीच बढ़ते विवाद को लेकर कहा कि एक तरफ जहां केके पाठक लगातार नए-नए गाइडलाइन लाकर शिक्षक संस्थानों को ठीक करने में लगे हुए हैं. वहीं, मंत्री कार्यालय तक नहीं जा रहे हैं. आने वाले समय में बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं चलने वाली है.
4+