टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में लगातार शराब तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन और पुलिस और भी सतर्क हो गई है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी तेज हो गई है. वही पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए नए-नए हथकंडे आजमा रही हैं. इस बार जो पुलिस ने नया हथकंडा बनाया है वो काफी हटकर है. अब पुलिस शराब की तस्करी कर रहे अपराधियों पर लाठी-डंडे नहीं बल्कि मिर्ची के पौधे बरसाने वाली है. जी हां मध निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण पासवान ने बताया कि ऐसा देखने को मिल रहा है कि जब अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों पर पुलिस छापेमारी करने के लिए जाती है तो पुलिस पर हमला किया जाता है ऐसे में अब इससे बचाव के लिए पाउडर स्प्रे का इस्तेमाल किया जाएगा.
जानिए मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल करने की वजह
बिहार में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर पुलिस जब शराब तस्करों को पकड़ने के लिए जाती हैं तो उल्टा उन पर ही हमला बोल दिया जाता है. हाल ही में जहानाबाद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां उत्पाद विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला बोल दिया था. पुलिस या शराब कारोबारी महिला को पकड़ने पहुंची थी जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस की टीम पर झड़प हो गई, और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के साथ मारपीट तक हो गई. ऐसे ही मामलों को देखते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि तस्करों पर अब लाठी-डंडे से हमला नहीं बल्कि उन पर मिर्ची पाउडर का स्प्रे किया जाए. मिर्ची पाउडर को डालने से आंखों में जलन होती है और इससे काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है. बड़ी-बड़ी चीज जैसे गोली बंदूक लाठी डंडा जो काम नहीं कर पाएगा वह मिर्ची पाउडर से हो जाएगा.
विभाग ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले पर मध्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त कृष्ण पासवान ने कहा कि मिर्ची स्प्रे 15 फीट की दूरी से स्प्रे किया जाएगा. जिसका प्रभाव 30 फीट तक रहता है. साथ ही आपको बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद लगभग सभी जिलों में अवैध शराब की तस्करी जोरों से चल रही है. जिसपर उत्पाद विभाग की टीम ज्यादा चौकन्ना हो गई है और ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए टीम एकजुट हो गई है.
साथ ही आपको यह भी बता दे कि अब तक 700 बोतल मिर्ची स्प्रे की खरीदारी हो चुकी है जिसमें एक बोतल 250ml का है और उसकी कीमत ₹1000 बताई जा रही है. 1 सप्ताह के अंदर सभी थाना में पुलिस को मिर्ची स्प्रे उपलब्ध करा दिए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल कर वह अपराधियों को आसानी से पकड़ सकते हैं. अगर उनके साथ कोई बदसलूकी हुए तो अपना बचाव भी वह इसके जरिए कर सकते हैं.
4+