अब कैमूर में भी बनेगा पासपोर्ट, पहली बार लगेगा पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, जान लें तारीख


कैमूर (KAIMUR): क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की ओर से कैमूर जिले में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप समाहरणालय परिसर, कैमूर में 10 फरवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक तीन दिनों के लिए लगाया जाएगा. कैंप का उद्घाटन 10 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा.
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने वर्ष 2025 में करीब साढ़े चार लाख पासपोर्ट आवेदनों का निपटारा किया है. गौरतलब है कि 12 मई 2025 से विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में चिपयुक्त (ई-पासपोर्ट) जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर बढ़ते दबाव और कैमूर जिले में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं होने के कारण यह मोबाइल वैन कैंप आयोजित किया जा रहा है.
अप्रैल 2024 के बाद अब तक राज्य के विभिन्न जिलों, सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा, लखीसराय, शेखपुरा, अरवल और मधेपुरा में कुल 13 ऐसे कैंप लगाए जा चुके हैं. कैमूर में आयोजित होने वाला यह 14वां मोबाइल वैन कैंप होगा.
इस कैंप में नए (फ्रेश) और पुनर्निगमन (री-इश्यू) पासपोर्ट आवेदनों को स्वीकार किया जाएगा. प्रत्येक दिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे. आवेदकों को पासपोर्ट सेवा पोर्टल www.passportindia.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अपॉइंटमेंट लेना अनिवार्य होगा.
अपॉइंटमेंट की तिथि, समय और स्थान पर आवेदकों को सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति और स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा. कैंप के दौरान फोटो, उंगलियों के निशान और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
हालांकि, इस कैंप में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के आवेदन, किसी कारणवश लंबित या रोके गए आवेदन और बिना पूर्व ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने भविष्य में भी आम लोगों की सुविधा के लिए इसी तरह की सेवाएं जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है.
4+