टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार और झारखंड में जिओ की नई सेवा की शुरुआत हो गई है. इस सेवा की मदद से अब गांव- गां व तक बेहतरीन नेटवर्क की सुविधा मिलेगी. बता दें कि जिओ द्वारा लाई गई जिओ एयर फाइबर सुविधा अब इन दोनों राज्यों में लॉन्च हो गया है. ये सेवा अब दोनों राज्यों के सभी प्रमुख शहरों तक पहुंच गई है. ये एयर फाइबर सुविधा उन इलाकों के लिए वरदान है जहां ऑप्टिकल फाइबर के जरिए ‘लास्ट माइल कनेक्टिविटी’ यानी अंतिम परिसर तक कनेक्शन पहुंचाने में दिक्कत आती है.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल लिमिटेड ने अपना एक नया सर्विस अनाउंस किया था. इस सर्विस के मदद से अब यूजर्स को अंतरिक्ष से भी इंटरनेट की सेवा मिलेगी. ये सेवा जिओ स्पेस फाइबर में उपलब्ध है. कंपनी ने इस सर्विस का डेमो आईएमसी 2023 में दिखाया है. यह सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है. जिसकी मदद से देश के हर एक कोने में वायरलेस इंटरनेट सुविधा दी जाएगी.
यहां शुरू हो गई है सेवा
अब तक इन जगहों पर इसकी सेवा शुरू कर दी गई है. बता दें कि भारत में चार जगह पर गुजरात के गिर नेशनल पार्क, छत्तीसगढ़ के कोरबा, उड़ीसा के नंबरगपुर, और असम के ओवनसीजी जोरहाट में जिओ स्पेस फाइबर की सर्विस मिल रही है. जिसके बाद अब बिहार झारखंड में भी इसकी सेवा शुरू कर दी गई है.
1.5 जीबीएस तक की रफ्तार
भारत में 5G लांच होने के बाद लोगों को अब कई बेहतरीन सुविधा देखने को मिलेगी. यह जिओ फाइबर सेवा 5G नेटवर्क देगा . इस नई तकनीकी के जरिए अब घरों में और ऑफिस में केवल से कनेक्शन लेने की जरूरत खत्म हो जाएगी बता दे कि इस पर 1.5जीबीएस तक की रफ्तार मिलेगी वही उसकी कीमत की बात करें तो 6000 रुपये कीमत इसकी तय की जा सकती है जिसमें डिपॉजिट मनी भी इंक्लूड होगा.
जानिए कैसा होगा प्लान
जिओ के इस नए सुविधा को लेकर अब तक जो प्लान सामने आया है. प्लान के अनुसार आपको 6000 रुपए की राशि जमा करवाना पड़ेगा. ये अगले 6 महीने तक के लिए वैलिड होगा. यानि 6 महीने तक आपको किसी भी तरह का कोई रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा. इस राशि में जियो एयर फाइबर डिवाइस भी शामिल होगा. 6 महीने के बाद हर महीने कस्टमर को 1 हजार का रिचार्ज करना होगा. इस प्लान के जरिए आप अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलिगी.
वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ होगा लॉन्च
इस डिवाइस के बारे में बता दे तो यह डिवाइस एक पोर्टेबल डिवाइस होगा. इस स्मार्टफोन की तरह एक से दूसरी जगह उठाकर रखा जा सकेगा यानी अब यह कैरी करने में भी काफी आसान होगा. इस डिवाइस में जियो 5G सिम कार्ड लगाना होगा. आप जियो द्वारा दिए गए अलग-अलग प्लेन का इसमें इस्तेमाल कर सकते हैं यह डिवाइस वाई-फाई 6 सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा.
गांव और छोटे कस्बों के इलाके में मददगार
यह सुविधा खासकर उन क्षेत्रों में काफी मददगार होगा जहां पर ब्रॉडबैंड के तार नहीं आए हैं. यानी वायरलेस सुविधा होने की वजह से यह अब गांव और छोटे कस्बों के इलाके के लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे और फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड की सुविधा का लाभ उन्हें दिया जाएगा. यानी अब आप गांव में भी इसकी सुविधा का लुफ़त उठा सकते हैं. इस योजना के तहत आपको एक सिस्टम मिलेगा जिसे आपको प्लान में लगाकर ऑन करना होगा जिसके बाद इस फास्ट इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे और ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं देखने को मिलेगी.
4+