कटिहार(KATIHAR):बिहार की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति कैसी है, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है, यहां के लोग अपराधियों के खौंफ के साये में जीने को मजबूर रहते है, लेकिन अब इसी बिहार में पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि पुलिस के अधिकारी पर भी हमला करने से बदमाश एक बार भी नहीं सोचते है, ताजा मामला कटिहार जिले से सामने आया है, जहां कटिहार टाउन सहायक थाना प्रभारी पंकज प्रताप अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल और ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिया है
वहीं घटना के समय थाना प्रभारी के साथ दो सिपाही भी मौजूद थे, इस फायरिंग में थाना प्रभारी और सिपाही को हल्की चोट भी आई, जिनको प्राथमिक इलाज कराया गया.इस घटना में शामिल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.वहीं आरोपी अमित रजक भी चोट आई है, जिसको अस्पताल में इलाज चल रहा है.वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल और ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिया है.
पढ़ें पूरा मामला
कटिहार पुलिस के मुताबिक कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के ब्लॉक परिसर से इस पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्लॉक परिसर में हवाई फायरिंग हो रही है,जिसके बाद थाना प्रभारी पंकज प्रताप घटनास्थल पर पहुंचे तो एक युवक ने थाना प्रभारी पर पिस्टल तान दी और गोली चला दी, हालांकि थाना प्रभारी की किस्मत ठीक थी की गोली मिस फायर हो गई. जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मी के साथ आरोपी अमित रजक के पिस्टल को छीन कर गिरफ्तार कर लिया.इस मामले को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि अमित रजक ब्लॉक परिसर में फोटो स्टेट चलता है और किसी से विवाद था जिसे मारने आया था.
4+