पटना (PATNA) : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र आज से शुभारंभ हो रहा है. शुक्रवार तक चलने वाले इस सत्र में पांच महत्वपूर्ण बैठक होगी . आज राष्ट्रगान से सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. वहीं मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे, जहां वे वन एवं पर्यावरण विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम के साथ तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम महागठबंधन में मचे घमासान के सवाल से बचते नजर आए और कहा कि ‘आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है.. छोड़िए’.
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सचिवालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम नीतीश ने कहा कि दो महीने के भीतर पूरे राज्य में चार करोड़ से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हम तो जल्दी चाहते हैं कि 97 प्रतिशत वृज्ञारोपण हो जाए.
हर स्तर पर काम हो रहा है- नीतीश
इसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य में आबादी से हिसाब से वृक्षारोपण भी होना चाहिए. पहले कहीं पेड़ दिखता था और अब सब जगह दिखता है. अभी और ज्यादा काम हो इसके लिए लगे हुए हैं. हर स्तर पर काम हो रहा है. इस दौरान जब मीडिया ने महागठबंधन में मचे घमासान पर सीएम से सवाल किया तो वे सवाल से कन्नी काट गए और कहा कि आप लोग पर तो एके पर्टिया का कब्जे हो गया है.. छोड़िए न। इसके बाद सीएम विधानसभा के लिए रवाना हो गए.
बैठक में खास
इस बैठक में अब तक सरकार द्वारा जनता के लिए क्या काम किया गया ये बताएगी तो वहीं विपक्ष उनकी गलतियों और कमियों को उजागर कर सवाल करेगा. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. क्योंकि बीजेपी ने पहले ही सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. जिसको लेकर 13 जुलाई को विधानसभा मार्च भी निकलेगी.
4+