पटना(PATNA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को पटना सिटी के गायघाट पहुंचे. और जेपी गंगा पथ पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. और सीएम ने अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत और कई आला अधिकारी भी साथ में मौजूद थे.
नीतीश कुमार ने जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य का जायजा लिया
आपको बता दें कि उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क बेहतर करने के लिए पथ निर्माण और पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पटना में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम किया जा रहा है. ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो.
4+