पटना(PATNA): जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ पैदल एयरपोर्ट से बाहर निकल गए. हजारों कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिवादन किया और एक स्ट्रांग मैसेज देने की कोशिश किया कि उनकी और ललन सिंह की जो दोस्ती है वह आज भी अटूट है.
टूट की तमाम अटकलों पर दोनों की दोस्ती ने लगाया विराम
वहीं जिस तरह से ललन सिंह के इस्तीफा के बाद टूट के कयास लगाये जा रहे थे, इसको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट से निकलते ही साफ कर दिया. और सभी अटकलो पर पूर्णविराम लगा दिया. लोगों को ये साबित कर दिया कि ऐसी कोई बात ही नहीं है, जो लोग सोच रहे थे.
ललन सिंह और नीतीश कुमार की दोस्ती अटूट
वहीं आज एयरपोर्ट पर दोनों को जिस तरीके से साथ देखा गया, उसको देखकर लोग समझ गये कहीं ना कहीं ललन सिंह और नीतीश कुमार की दोस्ती अटूट है. दोनों कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे. और नीतीश और ललन ने एक साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया.
4+