पटना(PATNA): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 100 वीं जयंती है. बिहार सरकार आज के दिन जननायक कर्पूरी ठाकुर की शताब्दिक समारोह भी मना रही है. बिहार के सभी राजनीतिक दल अलग-अलग इस समारोह को मनाने में लगे हुए हैं. इससे पहले पटना में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर म्यूजियम में लगे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मंत्री विजय चौधरी मंत्री, विजेंद्र यादव, मंत्री जितेंद्र राय सहित कई गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक 1 दिन पहले भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की है.
कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव जाएंगे सीएम नीतीश
आज कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर स्थिति कर्पूरी ठाकुर के गांव जाएंगे. जिला प्रशासन की तरफ से जयंती को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है. सीएम नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौझिया स्थित स्मृति भवन में आयोजित सर्व धर्म सभा में शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय कर्पूरी ग्राम स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे.
4+