नीतीश कुमार ने किया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन, बिहार को मिला नया विज्ञान केंद्र


पटना(PATNA):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के राजेंद्र नगर स्थित 21 एकड़ में फैले नवनिर्मित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन किया. इस अत्याधुनिक विज्ञान केंद्र का निर्माण 889 करोड़ रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा किया गया है.उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न गैलरियों और वैज्ञानिक प्रदर्शों का अवलोकन किया तथा बच्चों के साथ संवाद भी किया.
साइंस सिटी में 5 प्रमुख गैलरियां बनाई गई है
साइंस सिटी में 5 प्रमुख गैलरियां बनाई गई है Be a Scientist, Sustainable Planet, Basic Science, Body & Mind और Astronomy & Space। यहां 269 वैज्ञानिक प्रदर्श, आधुनिक ऑडिटोरियम, 4D थिएटर, मुक्त आकाश मंच और 150 शैय्या वाला डॉरमेट्री छात्रों के लिए उपलब्ध है. साथ ही कैफेटेरिया, पार्किंग और 150 किलोवाट सोलर पैनल जैसी सुविधाएं भी जोड़ी गई है.
केंद्र विज्ञान और नवाचार को समझने का अनूठा अवसर देगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र विज्ञान और नवाचार को समझने का अनूठा अवसर देगा और युवाओं को वैज्ञानिक सोच की ओर प्रेरित करेगा.उन्होंने बताया कि इसका नामकरण भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नाम पर किया गया है, जिनका बिहार से विशेष लगाव था.
साइंस सिटी का शिलान्यास नीतीश कुमार ने 1 मार्च 2019 को किया था
साइंस सिटी का शिलान्यास नीतीश कुमार ने 1 मार्च 2019 को किया था और इसके निर्माण कार्य की उन्होंने लगातार मॉनिटरिंग की. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई मंत्री, अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
4+