पटना (PATNA) : पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल, इस कार्यक्रम के तहत बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त दिया जाएगा. इसी दौरान मुख्यमंत्री जी ने मंच से अपनी बातों को रखते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए खुद के तरफ से किए गए काम की चर्चा की. तभी एक योजना को सीएम थोड़े से नाराज नजर आए. जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगा दी.
मोबाइल पर ही देखता रहता है- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- हम तो खुद योजना का बीच - बीच में रिव्यु करते रहते हैं. ये उद्यमी योजना का भी रिव्यु कर रहे थे तो मालूम चला कि अल्पसंख्यक वाला डिपार्टमेंट में अभी काम नहीं हुआ है. उसके बाद तो हम उस विभाग के अधिकारी को तो बुलाए ही थे आज, कहां है जी, काहे नहीं आया है, फिर उन्होंने अधिकारियों को कहा कि ये मोबाइल में क्या देख रहा है जी ? मोबाइल पर ही देखता रहता है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जिस दिन आएगा पटना उस दिन ही मुलाक़ात करने बुलाएँगे. हम सवाल करेंगे की बुलाए थे तो आए काहे नहीं , ये तो काम सबके लिए हम किए थे, तो हम तो चाहते हैं की सब अल्पसंख्यक को फायदा मिले.
4+