नितिन नवीन बने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,बिहार में जश्न,मुख्यमंत्री ने दी बधाई


पटना(PATNA):बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नितिन नबीन को भाजपा ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. इसकी घोषणा होते ही नितिन नबीन को बधाई देने वालों का ताता लगा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि बिहार के रहने वाले नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे 5वीं बार विधायक निर्वाचित हुये हैं और हमारे साथ मंत्रिमंडल में ऊर्जावान सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं. नितिन नवीन एक समर्पित और अनुशासित राजनीतिज्ञ हैं. मुझे उम्मीद है कि उनकी इस नई जिम्मेदारी से भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती मिलेगी. ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल कार्यकाल की कामना है. मुख्यमंत्री ने नितिन नवीन से दूरभाष पर वार्ता कर भी उन्हें अपनी बधाई एवं शुभकामनायें दी.
4+